जिलाधिकारी ने लिया तीन तहसील का ‘ऑनफिल्ड’ जायजा

  • मौत ना हो इसलिए गंभीरता से सर्वे करने के दिए निर्देश

Loading

यवतमाल. जिले में कोरोनाबाधित मरिजों की तथा मौत की संख्या को ध्यान में लेकर इस पर उपाययोजना करने के लिए जिलाधिकारी एम.डी.सिंह ने तीन तहसील का प्रत्यक्ष फिल्ड पर जाकर निरिक्षण किया. साथही मौत ना हो इसके लिए तहसील में गंभीरता से सर्वे करने के निर्देश यंत्रणा को दिए. जिलाधिकारी एम.डी.सिंह ने केलापूर समेत घाटंजी और झरी जामणी तहसील के  नगर परिषद सभागृह में जायजा लिया. इस समय मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. श्रीकृष्ण पांचाल, जिला शल्य चिकित्सक डा. तरंगतुषार वारे, डा. पी.एस. चव्हाण, तहसीलदार सुरेश कहाले आदी उपस्थित थे. इस समय बोलते हुए जिलाधिकारी सिंह ने कहा, आयएलआय के लक्षण होने मरिज सारी में नही जाएगे इसके लिए सतर्क रहना जरूरी है. इसके लिए आयएलआय सदृश्य लक्षण होनेवाले सभी मरिज जाच कराए तथा को-मॉरबीड (पूर्व व्याधी से ग्रस्त मरिज) नागरिकों की जांच करे.

कॉलसेंटर से नियमित को-मॉरबीड लोगों की जांच होना अनिवार्य है. इसमें कोताई ना बरते, जिन्हे सर्दी, टेंपरेचर हो वे तुरंत कोव्हीड जांच कराए, कॉल सेंटर संबधी सभी  रजिस्टर अपडेट रखे. होम आयसोलेशन की सुविधा देते समय यह  व्यक्ती शर्तो का पालन करते है या नही यह देखकर ही उन्हे अनुमति दे, सभी पाजिटिव और संदिग्ध मरिजों का एक्स –रे निकाले. किसी भी हालत में मरिज की मौत ना हो इस ओर ध्यान दे.  कृषी क्षेत्र संबंधी बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा, नानाजी देशमुख कृषी संजीवनी योजना से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले इसके लिए  कृषी विभाग नियोजन करे. चयन हुए लोगों को पोकरा अंतर्गत कितने घटकों का लाभ दे सकते इसकी सूचि करें. किसानों की सभा ग्रामस्तर पर आयोजित करे.

कृषी विभाग ग्रामस्तर पर किसान निहाय सुक्ष्म नियोजन करे तथा फसल छीडकाव करते समय एक भी व्यक्ती की मौत ना हो इसलिए सतर्क रहे. इस संबंधी किसानों में जनजागृति करें. हर ग्रामपंचायत में नरेगा के कम से कम  पाच काम शुरू होने चाहिए. इसके लिए गुटविकास अधिकारी नियोजन करे, कुआ पुनर्भरण जैसे काम प्राथमिकता से करें, ऐसा उन्होने बताया. इस समय  जिलाधिकारी सिंह ने उपजिला अस्पताल के कोविड हेल्थ केअर सेंटर को  भेट देकर सफाई एवं सामुग्री संबंधी वैद्यकीय अधिक्षक से चर्चा की. सभा में तिनों तहसील के तहसीलदार, गुटविकास अधिकारी, तालुका स्वास्थ्य अधिकारी, तालुका कृषी अधिकारी आदी उपस्थित थे.