Firecrackers

  • बंदी नहीं पर सावधानी बरतो

Loading

यवतमाल. यवतमाल शहर में इस वर्ष दिवाली के लिए पटाखा मार्केट में 36 टन पटाखों की आयात हुई है. इन पटाखों से यवतमाल शहर में दिवाली मनाई जाएगी. पिछले वर्ष यवतमाल शहर में 50 टन पटाखे बाजार में आए थे. इस वर्ष गतवर्ष की तुलना में 14 टन की कमी की गई है. कोरोना महामारी के चलते लोगों की खरीदारी में रुचि नहीं है, इसलिए पटाखा बाजार में आनलाइन खरीदी की सुविधा की गई है. आनलाइन कंपनी के माध्यम से यवतमाल में पटाखा विक्रेता घरतक सेवा देंगे. 

दिवाली का त्यौहार देखते हुए बाजार में नागरिकों की भीड उमडी है. इसलिए प्रशासन ने ‘कोरोना अभी गया नहीं’ ऐसी चेतावनी देकर सावधानी बरतने का आवाह‍्न किया है. पटाखों पर पाबंदी तो नहीं है, लेकिन पटाखा ना जलाने का आवाहृन प्रशासन द्वारा किया गया है. इस वर्ष पटाखामुक्त दिवाली मनाओ, ऐसा आवाह‍्न जिला प्रशासन ने किया है. इस वर्ष केवल पटाखा बाजार में 37 दुकानदारों को पटाखा बिक्री की अनुमति दी है. गत वर्ष आजाद मैदान पर 70 दुकाने थी, जिसकी तुलना में इस वर्ष 33 दुकान कम हो गए है.