नगरपंचायत का उचित नियोजन नही होने से घरों में घुसा पानी

  • नुकसान का मुआवजा देने की मांग

Loading

मारेगांव. मारेगाव शहर के कई प्रभाग की नालीयों की सफाई गत कई माह से नही हुई है. जिससे  2 अगस्त को हुई मुसलाधार बारिश का पानी नागरिकों के घरों में घुस आया. नगर पंचायत का उचित नियोजन नही होने से शहर के कई प्रभाग के घरों में पानी घुस गया. इन परिवार पुरी रात नही सो पाया. इस मामले से नगर पंचायत के मानसूनपुर्व कामों की पोलखोल हुई है. केवल कागजातों पर ही मानसूपुर्व काम होने की बात इससे उजागर हुई है. कई प्रभागों के नालीयों की सफाई एवं रास्तों की समस्या का निवारण नही किया गया. जिसके बरसात में  नागरिक परेशान हो रहे है. अतिवृष्टी हुई तो प्रभागों के नालीयों का पानी घुर में घुस आता है.  प्रभाग क्र.10 के निवासी  भाऊराव नेहारे, प्रभाकर मोगरे, गफ्फार कुरेशी तथा प्रभाग क्र. 4 के निवासी  भाऊराव भोयर, प्रभाग क्र.7 के  सुरेश बुजाडे, शंकर मांढरे, लता बुजाडे के घरों में पानी घुस आया. जिससे अनाज, कपडे आदी का नुकसान हुआ. इसलिए इन लोगों ने नुकसान के मुआवजे की मांग की है.  

समस्याओं की ओर पार्षदों समेत नपं की अनदेखी
नगर पंचायत शहर की सफाई के लिए हर माह में लाखों रूपए खर्च करती है. घनकचरा व्यवस्थापन के लिए भी कागजातों पर ही खर्च होता है क्या ऐसा सवाल भी इस मामले से पुछा जा रहा है. नालीयों का  दूषित पाना नागरिकों के घरों में घुसने से अब स्वास्थ्य की समस्या निर्माण हुई है. इस मामले की ओर प्रभाग के  नगरसेवक समेत नगर पंचायत प्रशासन की अनदेखी हो रही है.