corona free
File Photo

Loading

यवतमाल. यवतमाल जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजीटिव मरीजों की कुल संख्या 9 हजार को पार कर गई है. राहत की बात यह है कि इनमें से 8345 मरीजों ने कोरोना की जंग जीत ली. वह कोरोना मुक्त होकर अपने घर लौट गए हैं. वहीं कोरोना पॉजीटिव मरीजों में से 293 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

मार्च में यवतमाल जिले में कोरोना के मरीज पाए गए. हालांकि बाद में धीरे-धीरे कोरोना वायरस का संक्रमण शहर में फैलने लगा. बाद में स्थानांतरण की अनुमति मिलने पर ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ गया है.

शुरुआती दिनों में संक्रमण तेजी से फैल रहा था. हालांकि अगस्त और सितंबर में कोरोना ने कहर बरपा दिया, काफी तेजी से संक्रमण फैल गया. हालांकि अब अक्तूबर में संक्रमण की गति धीमी होती दिख रही है. इसके पीछे कारण परीक्षण की कमी बताया जाता है.

80 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच, यवतमाल जिले में अब तक कुल 82 हजार 801 लोगों के नमूने कोरोना की जांच के लिए भेजे गए. इनमें से 82 हजार 050 नमूनों की जांच हुई है. जबकि 751 नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई हैं.