Election
Representational Pic

Loading

आर्णी. तहसील में ग्रामपंचायत चुनाव की हलचल शुरू हो गई है. गांव-गांव में चुनाव का माहौल गर्माने लगा है. ग्रामपंचायत चुनाव को विभाजनकारी चुनाव के रूप में जाना जाता है, जिसके चुनाव घोषित किए गए है.

तहसील में 66 ग्रामपंचायतों के लिए आम चुनाव 15 जनवरी 2021 को होने जा रहे हैं. इसके मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में इच्छुक चुनावी तैयारियों में जुट गए है. अप्रैल से जून में अवधि खत्म होने वाले तहसील ग्रापं के चुनाव 31 मार्च को निर्धारित किए गए थे. कोरोना के प्रकोप के कारण उपरोक्त चुनाव रद्द कर दिया गया था.

इस कारण ग्रामपंचायत चुनावों में उतरे कई इच्छुक निराश हो गए. तहसील की 66 ग्राम पंचायतों के आम चुनाव 15 जनवरी को होंगे. इनमें पांगरी, पहुर, दाभडी, उमरी ई, तेंडोली, बोरगांव, अंजीना, कुर्हा त., बोरगांव पूंजी, तलणी, जवला, वरूड़ तुका, आयता, कवठा बु., वरूड़ भक्त, पलशी, केलझरा कोमटी, किन्ही, गणगांव, देवगांव, उमरी पठार, खेड, खंडाला, घोनसरा, मुकिंदपुर, आंबोडा, साकूर, येरमल, महालुंगी, सायखेड़ा, चिखली ई., देऊरवाड़ी बु., आसरा, विठोली, राणीधानोरा, शेलू शें., शेंदूरसनी, शारी, अंतरगांव, ब्राम्हणवाड़ा, शेकलगांव, म्हसोला, शेलू ब्रा., सातारा, परसोड़ा, चिकणी क., काठोडा, तरोड़ा, कोपरा, अंजनखेड़, पिंपलनेर, कुर्हा डु., लोणी, शिरपूर, जांब, कवठा बाजार, कोसदनी, लोणबेहल, सुकली, पांढुर्णा, दहेली, इचोरा, मालेगांव, बारभाई, केलझरा व., सुभाषनगर ग्रामपंचायतों का समावेश है.