कोरोना प्रतिबंधित क्षेत्र हटाने की मांग के लिए रास्ते पर लेट गए किसान नेता

Loading

यवतमाल. यवतमाल जिले के पांढरकवडा शहर में कोरोना की वजह से प्रतिबंधित किए क्षेत्र हटाए ऐसी मांग किसान नेता किशोर तिवारी ने की है. यह मांग पुर्ण हो इसलिए उन्होने रास्ते के बीचोबीच लेटकर आंदोलन किया.  शहर की  मेन लाईन मार्केट स्थित बिरसा मुंडा चौक में  तिवारी ने अचानक यह आंदोलन शुरू किया. जिससे स्थानीय प्रशासन में खलबली मच गई. पांढरकवडा क्षेत्र में दिनोदिन कोरोना मरिजों की संख्या बढ रही है. जिससे शहर के कई क्षेत्र  प्रशासन द्वारा सील किए गए. 

जिस क्षेत्र में कोरोना पाजिटिव मरिज पाए गए वह क्षेत्र प्रतिबंधित क्षेत्र के रूप में घोषित किया है. लेकिन पाजिटिव मरिज निगेटिव होने के बाद भी यह क्षेत्र खुला नही किया गया, ऐसा आरोप कर किशोर तिवारी ने रास्ते के बिचोबीच लेटकर अभिनव आंदोलन किया. प्रशासन मनमानी पद्धति से बर्ताव कर जनता को परेशान कर रहा है. सरकार के मार्गदर्शक सूचनाओं का पालन नही हो रहा, जिससे कईयों पर भुकमरी की नौबत आयी है. इस मामले की जांच हो अन्यथा इसी जगह बेमियादी अनशन करने की चेतावनी किशोर तिवारी ने दी है.