FIR

Loading

ढाणकी. उमरखेड तहसील के ढाणकी स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में व्यवस्थापक अजयकुमार अनंतराव वानखेडे (40) को एक किसान द्वारा फसल कर्ज के लिए गालीगलौच कर धक्कामुक्की की गई. इस मामले में बिटरगाव पुलिस थाने में धक्कामुक्की करनेवाले किसान के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. यहा की भारतीय स्टेट बैंक शाखा में 30 से 40 गाव संलग्न है.

किसानों को फसल कर्ज के लिए बैं कमें 30 से 35 किमी  दुरी से आना होता है. ऐसे ही चक्कर काट रहे किसान ने अपना फसल कर्ज मंजुर होने के बाद भी तुम मेरे पैसे खाते में जमा कर, सरकार के कपैसे तेरे बाप के है क्या ऐसा बोलकर गालीगलोच की. किसान लक्ष्मण बलीराम राठोड(40) निवासी टाकळी तह.

उमरखेड ने शाखा व्यवस्थापक अनिलकुमार वानखेडे से धक्कामुक्की की. इस मामले में अनिलकुमार वानखेडे ने बिटरगाव पुलिस थाने में दर्ज की शिकायत पर से पुलिस ने किसान लक्ष्मण बलीराम राठोड के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. इस मामले की जांच बिटरगाव पुलिस थाने के थानेदार विजय चव्हाण के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक रामकिसन जायेभाये, सतीश चव्हाण, गजानन खरात, निलेश भालेराव कर रहे है.