File Photo
File Photo

Loading

महागाव. नागपूर – तुलजापूर इस राष्ट्रीय महामार्ग के लिए संपादित की गई जमिन की गिनती करने के बाद भी यह थ्री ए नही होने से किसान मुआवजे से वंचित है. भूसंपादन अधिकारी तथा उपविभागीय अधिकारी की ओर कईबार किसानों ने मुआवजे की मांग की. महामार्ग पर अनशन भी किया. लेकिन दो वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी कई किसान मुआवजे से वंचित है.

महागाव तहसील के बिजोरा, मुडाणा, अंबोडा, खडका, वाघनाथ, काउरवाडी, हिवरा, धनोडा, दहीसावली, भोसा  गाव के कई किसानों की जमिन राष्ट्रीय महामार्ग के लिए संपादित करने के बाद भी उपविभागीय कार्यालय उमरखेड द्वारा थ्री ए नही हुए. जिससे किसानों पर मुआवजे से वंचित रहने नौबत आयी है. इन किसानों ने कईबार उपविभागीय कार्यालय में जाकर मुआवजा देने की मांग की, लेकिन हरभर इन्हे टालमटोल जबाब दिए गए.

इसी मुद्दे को लेकर किसानों ने अंबोडा के महामार्ग पुलिया पर अनशन किया था. थ्री ए कराकर अवॉर्ड नई दिल्ली के  नैशनल हाइवे ऑथॉरिटी की ओर भेजा जाएगा ऐसा विभागीय कार्यालय में कार्यरत आयीनवाड नामक कर्मि ने बताया. संपादित की हुई जमिन का मुआवजा किसानों को तुरंत मिले ऐसी मांग किसानों द्वारा हो रही है.