सोयाबीन जलाकर किसान ने व्यक्त किया सरकार के प्रती रोष

Loading

यवतमाल. प्रकृति की मार और प्रशासन द्वारा ठुकराए जाने से संतप्त हुए एक किसान ने खेत में जमा कर रखा हुआ सोयाबीन जलाया.  सोयाबीन के ढेर जलानेवाले किसान का नाम मनिष जाधव है. इस वर्ष किसान अस्मानी और सुलतानी संगट से ग्रस्त है. प्रारंभ में किसानों को दुबार बुआई के संकट से जुझना पडा. जैसे तैसे किसानों ने दुबार बुआई की. दो पैसे हाथ लगेगे ऐसी उम्मीद निर्माण हुई थी कि बेमौसम हुई बारीश ने सभी किएकराए पर पानी फेर दिया.

ऐसेही किसानों में से एक है महागाव किसान मनिष जाधव. बारीश रूकने के बाद उन्होने सोयाबीन निकालना प्रारंभ किया. सोयाबीन के हुए नुकसान की जानकारी उन्होने अधिकारीयों को दी. तब अधिकारी ने उन्हे बताया कि अपना तहसील सोयाबीन के नुकसान में नही आता. इस जबाब से संतप्त हुए मनीष ने सरकार के प्रती अपना रोष व्यक्त करने के लिए खेत में जमा किया हुआ सोयाबीन ही जला दिया. जिले में लौटती बारीश ने किसानों का काफी नुकसान किया है. इन किसानों को अब सरकार द्वारा मदत की उम्मीद है.