कपास खरीदी केंद्र में किसानों की भागदौड़

Loading

यवतमाल. एमआईडीसी में पणन महासंघ के कपास खरीदी केंद्र गायत्री जिनिंग में रविवार की दोपहर अचानक आग लग गई. आगजनी की घटना में गोडाउन में रखी सरकी जलकर खाक हो गई. अचानक आग लगने से कपास बिक्री के लिए आए किसानों में हड़कंप मच गया. कपास से लदे वाहनों को जिनिंग के बाहर निकालने में भागदौड़ मच गई. नप के दमकल के वाहनों ने घटनास्थल पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की. गायत्री जिनिंग जिनिंग के सरकी के गोडाउन से धुआं निकलने लगा.

परिसर में वाहनों के साथ किसानों की भीड़ थी. आग लगने की घटना से किसानों में भागादौड़ी मच गई. दमकल वाहन को बुलाया गया. आग ने रौद्ररुप धारण कर लिया था. जिनिंग परिसर में कपास गठानें, कपास बड़ी मात्रा में रखा था. जिनिंग शुरू रहते समय जिनिंग परिसर में शॉर्टसर्किट होकर चिंगारी गिरने से आग लगने का प्राथमिक अनुमान है. घटना में भारी नुकसान का अनुमान है. लोहारा थाने के थानेदार सचिन लुले दल के साथ और उपविभागीय पुलिस अधिकारी माधुरी बावीस्कर भी घटनास्थल पहुंची. खबर लिखे जाने तक 2,200 कपास की गठानें बचाने में सफलता मिली. आग सिर्फ सरकी के गोडाउन तक सीमित रहने से बड़ा नुकसान टल गया.