Sugarcane Farm Fire
File Photo

Loading

उमरखेड. तहसील के नागपुर के किसान की बारा क्षेत्र के गन्ने के खेत में अचानक आग लग गई. इस आगजनी की घटना में 15 एकड का गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई. यह घटना शनिवार की रात घटी.

तहसील के नागपुर के गन्ना उत्पादक किसान गजानन कदम का बारा क्षेत्र में खेत है. जिसमें 15 एकड गन्ने की उपज ली थी. शनिवार की रात गन्ने के खडी फसल बिजली के तारों के स्पर्श हुआ जिसमें से निकली चिंगारी से आग लग गई. इस आगजनी की घटना में 15 एकड की गन्ने की पुसल जलकर खाक हो गई. जिसमें किसान गजानन कदम को बहोत बडा नुकसान हुआ है.

आग लगने के पश्चात कुछ सतर्क किसानों ने दमकल को जानकारी दी. जिससे आग पर काबू पाना आसान हो गया. जिससे अधिक नुकसान होते होते बच गया. रविवार किसान की शिकायत पर थानेदार कैलास भगत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. जिसके पश्चात बिजली वितरण को अपनी रिपोर्ट सौंपी किसान गजानन कदम ने ऊर्जा मंत्री निजिन राऊत को ज्ञापन भेजकर मदद की गुहार लगाई है.