2 more deaths from Corona, number of dead at 32
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

यवतमाल. जिले में विगत 24 घंटों में पांच कोरोनाबाधितों की मौत हुई. आज 76 नये पाजिटिव मामले सामने आए है. आइसोलेशन वार्ड, विविध कोविड केअर सेंटर व कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती 17 को स्वस्थ होने से उन्हें डिस्चार्ज दिया गया. मृतकों में यवतमाल शहर के 55 व 42 वर्षीय पुरुष, रालेगाव शहर के 46 वर्षीय पुरुष, पुसद शहर के 65 वर्षीय महिला, वणी शहर के 68 वर्षीय महिला का समावेश है. नये पाजिटिव निकले 76 मरीजों में 46 पुरुष व 30 महिला है.

इनमें यवतमाल शहर के 28 पुरुष व 13 महिला, आर्णी शहर के पाच पुरुष व आठ महिला, आर्णी तहसील के एक पुरुष, बाभुलगाव तहसील का एक पुरुष, दारव्हा शहर के दो पुरुष, दारव्हा तहसील की दो महिला, दिग्रस शहर के एक पुरुष व एक महिला, घाटंजी शहर का एक पुरुष, घाटंजी तहसील की एक महिला, नेर तहसील का एक पुरुष, पांढरकवडा शहर का एक पुरुष, पुसद शहर का एक पुरुष, उमरखेड शहर के एक पुरुष व तीन महिला, वणी शहर के दो पुरुष व दो महिला, यवतमाल तहसील के एक पुरुष का समावेश है.

वैद्यकिय महाविद्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में 611 एक्टिव पाजिटिव भर्ती होकर होम आईसोलेशन में 679 लोग उपचार ले रहें है. शुरूवात से लेकर अबतक जिले में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 7921 पर पहुंच गई है. इनमें से 6387 कोरोनामुक्त होने से उन्हें अस्पताल से छूट्टि दे दी गई है. तो जिले में कुल 244 कोरोनाबाधितों की मृत्यु की संख्या दर्ज है. वर्तमान में आइसोलेशन वार्ड में 294 लोग भर्ती है. सरकारी वैद्यकिय महाविद्यालय शुरूवात से लेकर अबतक 71234 सैंपल भेजे गए होकर इनमें से 69989 प्राप्त तो 1245 अप्राप्त है. तथा 62068 नागरिकों के सैंपल निगेटिव मिलने की जानकारी वैद्यकिय महाविद्यालय के प्रशासन ने दी है.