वन मंत्री और कृषि मंत्री ने किया डांस और सागौन पौधों का वितरण

Loading

यवतमाल. राज्य में वन महोत्सव – 2020 प्रारंभ हुआ है. इस अवसर पर वनमंत्री संजय राठोड और कृषीमंत्री दादाजी भुसे के हाथों वणी तहसील के  मंदर स्थित  नर्सरी में पौधारोपण किया गया. साथही इस समय दोनों मंत्रीयों के हाथों बांस और सागौन के पौधों का वितरण किया गया. वणी तहसील के  मंदर इस वनविभाग की नर्सरी में वनमंत्री संजय राठोड, कृषीमंत्री दादाजी भुसे ने अटल आनंद घनवन का उद्घाटन किया.

इस समय जिला परिषद अध्यक्षा कालिंदा पवार, विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार, मुख्य वनसंरक्षक रवींद्र वानखेडे, जिला परिषद के  मुख्य कार्यकारी अधिकारी जलज शर्मा, उपवनसंरक्षक भानुदास पिंगले, उपवनसंरक्षक के. अभर्णा, पुर्व विधायक वश्विास नांदेकर ने भी पौधारोपण किया. इसके बाद किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सागौन और बांस के पोधे बांटे गए. इसमें  वांजरी के  श्रीराम परचाके, माणकी के  रामभाऊ गाऊत्रे, निंबाला के अतुल हिवरकर, पठारपूर के  विजय गेडाम, कायर के कुंदन टोंगो, कविता गारगाटे,  अलका कोरवते, शांताराम बोंडले, अनिल उपरे, संदीप जुमनाके, आकाश पावले, भाविक परचाके का समावेश था. सहाय्यक वनसंरक्षक अनंत दिघोले ने प्रस्तावना में इस उपक्रम की जानकारी दी. कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य श्रीधर मोहोड, आशिष कुलसंगे, उपविभागीय अधिकारी डा. शरद जावले, तहसीलदार धनमाने, एस. एन. पांधरे उपस्थित थे.