अवैध देशी शराब पकडी, कार समेत तीन लाख की सामग्री जब्त

Loading

यवतमाल. यवतमाल से दारव्हा तहसील को जा रहीं अवैध देशी शराब नाकाबंदी के दौरान दारव्हा पुलिस ने पकडी. पुलिस ने कार समेत तीन लाख की शराब जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तो दो फरार होने में कामयाब हो गए.  जिला पुलिस अधिक्षक डा. दिलीप भुजभल, उपविभागीय पुलिस अधिकारी उदयसिंह चंदेल, थानेदार मनोज केदारे के निर्देशों पर 17 अक्तूबर को नाकाबंदी के दौरान मारुति सुझुकी कार क्र. एम.एच. 31/सी.एम.-1030 तेजगति से जाते देख संदेह होने से पुलिस इस कार को कारंजा नाका पर सुबह 4 बजे रोककर वाहन की तलाशी लेने पर देशी शराब 90 मिली के आठ पेटियां अवैध देशी शराब बरामद हुई. जिसका मूल्य 20 हजार 800, चारपहिया वाहन 2 लाख 50 हजार, तीन मोबाइल ऐसा कुल 2 लाख 92 हजार 800 की सामग्री दारव्हा पुलिस ने जब्त की.

अवैध शराब यवतमाल से दारव्हा तहसील के घाटकिन्हीं को वाहन से जा रही थी. इस समय वाहन में चार आरोपी थे, इनमें से दो फरार हो गए. कार में पकडे गए दो आरोपियो में  नयन सौदागर (22) निवासी वाघापुर यवतमाल, मेघराज दूधकोहले (19) निवासी रेणुका नगर अष्टविनायक चौक यवतमाल, विकी शंकर राठोड निवासी घाटकिन्ही तहसील दारव्हा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कार्रवाई को  सहाय्यक पुलिस निरीक्षक अमोल सांगले, पुलिस कर्मी अशोक चव्हाण ,सिपाही मोसिन चव्हाण, प्रेमानंद खंडारे, चालक घोडे ने अंजाम दिया.