Representative Pic
Representative Pic

    Loading

    यवतमाल. विगत 24 घंटों में जिले में एक नया कोरोना पाजिटिव मरीज मिला है तो एक कोरोनामुक्त होने से जिले में एक्टिव पाजिटिव मरीजों की संख्या सात व जिले के बाहर एक इस प्रकार है.

    जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 375 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें से झरी जामणी के एक मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव होकर 374 की रिपोर्ट निगेटिव निकली है. जिले में अबतक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 72792 तो स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 70998 हो गई है. जिले में कोरोना से अबतक कुल 1786 बाधितों की मौत हो गई है. 

    जिले में अबतक 6 लाख 97 हजार 293 परीक्षण हुए होकर इनमें से 6 लाख 24 हजार 419 निगेटिव निकले है. वर्तमान में जिले का पाजिटिविटि रेट 10.44 होकर दैनिक पाजिटिविटि रेट 0.27 है तो मृत्युदर 2.45 है.        

    जीएमसी, डीसीएचसी व निजी अस्पताल में 2158 बेड उपलब्ध: जिले के गर्वनमेंट मेडिकल कालेज, 11 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और 16 निजी कोविड अस्पतालों में बेडों की कुल संख्या 2174 है. इनमें से 16 बेड मरीजों के उपयोग में हैं और 2158 बेड उपलब्ध हैं. इनमें गर्वनमेंट मेडिकल कालेज में कुल 787 बेड में से 13 बेड मरीजों के उपयोग में है और 774 बेड शेष है, 11 डीसीएचसी में कुल 755 बेड में से 2 मरीजों के उपयोग में तो 753 बेड शेष एवं 16 निजी कोविड अस्पताल में कुल 632 बेड में से 631 बेड शेष है. 

    कोरोनावायरस रोगियों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए, नागरिकों को सरकार और प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए. साथ ही नागरिकों ने अपनी प्रतिकार शक्ति बढाने के लिए टीकाकरण करने के साथ-साथ नियमित रूप से मास्क, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना, भीड़ से बचना आदि को सख्ती का पालन किया जाना चाहिए, ऐसा आवाह‍्न जिलाधिकारी ने किया है.