ल

Loading

यवतमाल. कोरोना की तर्ज पर यवतमाल शहर समेत 6 तहसीलों में आगामी आदेश तक लॉकडाउन बढाया गया है. यह जानकारी जिलाधिकारी एम.डी.सिंह द्वारा दी गई. यवतमाल समेत दारव्हा, पांढरकवडा, पुसद, नेर और दिग्रस में लॉकडाउन बढाया गया है. हालाकि इन क्षेत्रों के निवासीयों को कुछ छूट दी गई. इसमें सब्जी, फुल बेचनेवालों को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कॉलोनी या सोसाइटी में अपनी सामग्री बेचने की अनुमति दी गई है.

दूध संकलन और दूध बिक्री की दुकानों तथा घर घर जाकर बेचनेवाले को सुबह 7 से 10 और रात 7 से 8 बजे का समय दिया गया है. जिला एवं सत्र न्यायाधिश यवतमाल द्वारा निकाले गए आदेश से न्यायालयीन कामकाज के लिए मंजूरी दी गई है. वकीलों को भी आने जाने की छूट रहेगी.  यवतमाल जिले की 10 तहसीलों में सुबह 6 से शाम 5 बजे तक अत्यावश्यक सेवा ओर अन्य दुकानों को शुरू रखने के लिए छूट दी गई है. इसमें वणी, आर्णी, महागांव, उमरखेड, कलंब, बाभूलगांव, घाटंजी, मारेगांव, रालेगांव, झरी जामणी का समावेश है. दूध बिक्रेता को इसके अलावा शाम 7 बजे से 8 बजे तक घर जाकर दूध देने की छूट दी गई है.