Full lockdown in Karnataka on five Sundays, pre-arranged marriages allowed

Loading

पुसद. पुसद शहर और तालुका मे कोरोना का कहर यह  बढता ही जा रहा है. दिन ब दिन नये नये कोरोना बाधितों की संख्या मे  वृध्दी  हो रही है. इस लिए पुसद शहर तथा पुसद तालूका मे जनता कर्फ्यू लगाना आवश्यक है,ऐसा मत विधायक इंद्रनील नाईक ने व्यक्त किया. कोरोना विषाणू का बढता प्रादुर्भाव देख कर यह मामले में तुरंत प्रतिबंध करने के संदर्भ में   उपविभागीय अधिकारी के दफ्तर मे  पुसद विधानसभा विधायक इंद्रनील नाईक ने सर्वपक्षीय सभा  का आयोजन किया था.  इसमें सभी पार्टी नेता और शहर के व्यापारीयों ने अपनी भूमिका स्पष्ट की.

शहर मे बढती भीड के कारण  सरकार ने दिए नियमों का पालन होते ना दिखाई देने  के कारण कोरोना का संसर्ग यह फैल रहा है. उसकी सखली तोडणे के लिए जनता कर्फ्यु अतिआवश्यक है, ऐसा मत व्यक्त किया गया. पुसद शहर के व्यापारी,प्रतिष्ठाण, नागरीक स्वंयस्फूर्ती से शासनाके आदेशो का पालन करना चाहीए ऐसा आह्वान किया गया. इस समय विधायक इंद्रनील नाईक, विधानपरिषद सदस्य विधायक निलय नाईक, विधानपरिषद सदस्य विधायक डा. वजाहत मिर्झा , उपविभागीय अधिकारी डा. व्यंकट राठोड, उपविभागीय पोलीस अधिकारी अनुराग जैन, मुख्याधिकारी नगर परिषद निर्मला राशीनकर,तहसीलदार वैशाख वाहूरवाघ , पुसद चेंबर्स के अध्यक्ष सुरज डुब्बेवार ,राजन मुखरे, डा. मोहम्मद नदीम , डा. संजय भांगडे , उमाकांत पापींनवार, पिंटू हिराणी, निखिल चिद्दरवार, विश्वजित लांडगे, प्रवीण व्यवहारे , संजय बजाज, लक्ष्मण उपलेंचवार,अभिजित पानपट्टे आदी उपस्थित थे.