leopard

    Loading

    फुलसावंगी. पास के शिरफुल्ली और राहुर परिसर मे चरने गई बकरियों पर तेंदुओं ने हमला किया. राहुर के यादवराव जामकर और शिरफुल्ली के भीमराव अंबाजी दांडेगांवकर की बकरियों पर तेंदुओं ने हमला कर शिकार किया. साथ ही वर्तमान में सोयाबीन और कपास की खड़ी फसलों में नीलगाय और अन्य जानवरों घुसकर फसलों का नुकसान कर रहे हैं.

    शिरफुल्ली के किसान अमृतराव उबाले का वन क्षेत्र में एक खेत है. कुछ दिनों से जंगली जानवरों ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है.  इसलिए वन विभाग से ध्यान देने की मांग की जा रही है. क्षेत्र में तेंदुओं की मुक्त आवाजाही बढ़ने से किसानों में भय का माहौल है.

    फसल का नुकसान रोकें

    मेरा खेत शिरफुल्ली में जंगल से सटा है. इसलिए मेरे खेत में फसलों को बार-बार नुकसान हो रहा है. जंगल में जंगली जानवरों के झुंड पूरी फसल पर अतिक्रमण कर रहे हैं. इसलिए वन विभाग ने कुछ इंतजाम कर नुकसान को रोकना चाहिए.

    अमृतराव उबाले किसान,शिरफुल्ली