cricket betting
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    आर्णी. स्थानीय अपराध शाखा ने गुरुवार 29 जुलाई की रात आर्णी में एक क्रिकेट सट्टेपर छापा मारा और 3 लाख 19 हजार 640 रुपये का मुद्देमाल जब्त किया.स्थानीय अपराध शाखा को गोपनीय सूचना मिली  कि मुबारक नगर में शेख अशपाक शेख खलील के घर भारत-श्रीलंका 20-20 क्रिकेट मैच पर सट्टा चल रहा है.पुलिस ने छापा मारा तो पाच आरोपी पाए गए.

    जावेद आमिन सोलंकी ( 40),महेमुद अकबर सोलंकी (36),अशपाक खलील शेख (28),खलील शेख मोहम्मद (50),व शेख मकसुद शेख युनुस (19) ऐसे आरोपी के नाम है. उनके पास से 10 मोबाइल फोन, 89 हजार रुपये का एक एलईडी टीवी और 36,940 रुपये नकद जब्त किए गए.

    स्थानीय अपराध शाखा द्वारा कुल 1 लाख 25 हजार 940 रुपये का माल जब्त किया गया है. दुसरी कारवाई मे स्थानिक अपराध शाखाने  आर्णी  निवासी पियुश बजाज के घर छापा मारा तो आरोपी पियुष दिलीप बजाज ( 26) व निखिल दिलीप बजाज (32)के पास कुल 6 मोबाइल, एक सूटकेस, 1 तोता पेटी, एलईडी टीवी और नगद रुपये की राशि 2 हजार 700 रु ऐसा कुल 1 लाख 93 हजार 700 रुपये  दोनो कार्यवाहीमे 3 लक्ष 19 हजार 640 रुपयेका मुद्देमाल स्थानीय अपराध शाखा द्वारा जब्त कर लिया गया है और सात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत आर्णी थाना में मामला दर्ज किया गया है.

    पुलिस अधीक्षक दिलीप पाटिल भुजबल, अपर पुलिस अधीक्षक धरने , स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक प्रदीप परदेसी, के मार्गदर्शन मे  एपीआई गजानन करेवाड़, एपीआई विवेक देशमुख, एपीआई अमोल पुरी, गजानन डोंगरे, विशाल भगत, उल्हास कुरकुटे, कविश मालेकर, सलमान शेख,मोहम्मद भगतवाले,वंदना निचले, ममता देवतले.ने अंजाम दिया.