Temperature
File (PIC)

Loading

यवतमाल. ग्रीष्म के अंतिम चरण मई माह में हॉटवार शुरू हो गए है. कुछ दिनों से यवतमाल समेत विदर्भ में भीषण गर्मी महसूस की जा रही है. पारा 46 डि.से. से को पार करने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. आगामी दिनों में पारा 47 डि.से. से पार जाने का अनुमान है. विगत सप्ताह में कुछ स्थानों पर अकाली वर्षा व आले गिरने से किसानों में डर व्याप्त है, खेतमाल को नुकसान हुआ है.

ग्रीष्म माह में अकाली वर्षा हुई लेकिन कडाके के गर्मी से राहत नहीं मिली. शनिवार को 45.2 डि.से. से रविवार को 45.7 डि.से. तक पहुंच गया. जिससे भीषण गर्मी मई हिट से नागरिक लॉकडाउन हो गए है. मौसम के बदलाव से बहती हवाओं से विदर्भ में पारा 47 डि.से. से आगे जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर देश में लॉकडाउन का चौथा चरण जारी रहने से नागरिक अपने घरों में सुरक्षित रह रहे है. घर से बाहर निकलते समय सिर पर टोपी, गमछा, रुमाल, ठंडा पानी और चहेरे पर मास्क लगाकर ही निकले.