फसल बीमा राशि में हेराफेरी, मामला दर्ज

    Loading

    दारव्हा. दारव्हा तहसिल के तरनोली में एक किसान के खाते में फसल बीमा राशि के डायवर्ड करने की चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. यह घटना 8 जूनसे 30 जुलाई के बीच हुई. इस मामले में दारव्हा पुलिस ने ठगबाज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है .

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, दारव्हा तहसिल के तरनोली से राजेंद्र देशमुख के पिता और बहन के  पासबुक मे तरनोली के निवासी गजानन तायडे ने हेराफेरी की है. उन्होंने फसल बीमा कंपनी को एक पासबुक  ईमेल की और फसल बीमा राशि को क्रमशः जनार्दन तायडे और सुरेखा तायडे के खातों में स्थानांतरित कर दिया .

    जनार्दन तायडे के खाते में 85 हजार 764.48 पैसे और उनकी बेटी के खाते में 20,372.63 पैसे ट्रांसफर किए गए हैं. इस मामले में दारव्हा पुलिस ने गजानन तायडे के खिलाफ विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज किए हैं .मामले की आगे की जांच दारव्हा पुलिस कर रही है.