विधायक बोदकुरवारने मारेगांव तहसील में हुए फसल नुकसान का किया निरीक्षण

Loading

मारेगांव. हाल ही में वणी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार ने मारेगांव तहसील में भारी बारिश से हुए नुकसान का निरीक्षण किया. किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाने की कोशिश करेंगे, ऐसा आश्वासन किसानों को दिया.  

मारेगांव तहसील के सराटी, मेडणी, खंडणी हटवांजरी, बुरांडा के किसानों के खेतों में जाकर प्रत्येक्ष में विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार ने नुकसानग्रस्त फसलों का निरीक्षण कर किसानों के साथ सीधे बातचीत की. भारी बारिश के कारण, तालुका में किसानों को भारी वित्तीय नुकसान हुआ है. किसानों ने आर्थिक मदद मिलने हेतू विधायक बोदकुरवार को गुहार लगाई. 

विधायक बोदकुरवार ने बोटोणी, सराटी, खंडणी, मेंडणी हटवांजरी आदी गांवों को भेट देकर फसलों का निरीक्षण किया और हुए नुकसान का उचित मुआवजा मिलने हेतू कोशिश करने का आश्वासन दिया.

इस समय तालुका अध्यक्ष ज्ञानेश्वर चिकटे, जिला सचिव शंकर लालसरे, प्रशांत नांदे कृषी विभाग के निखाडे,पारस्कर आदि समेत तहसील भाजपा के पदाधिकारी, किसान उपस्थित थे.