File Photo
File Photo

  • निर्माणकार्य विभाग की अनदेखी

Loading

झरी. अतिदुर्गम आदिवासी तहसील के रूप में झरी परिचित है. अब यहा कोयला खदान, सिमेंट कंपनी, डोलोमाइड जैसे बडे उद्योग शुरू हो रहे है. जिससे तहसील में यातायात बढी है.  तहसील से कोयला यातायात भी काफी होती है. मुकुटबन में  सिमेंट  कंपनी निर्माण की जा रही है. यहा लगनेवाली बडी बडी सामग्री की यातायात करते समय काफी दिक्कते निर्माण होती है. इस यातायात से तहसील के रास्तों की हालत काफी भयावह हुई है. 

ग्रामीण क्षेत्र के रास्तों नही हुई मरम्मत

तहसील में   वणी –  मुकुटबन -पाटणबोरी, मुकुटबन -मार्की- झरी, झरी – माथार्जुन -शिबला  इन रास्तों के चौडाईकरण का काम गत दो वर्ष से धिमी गति से शुरू है.कई जगह रास्तों के बाजु में खुदाई काम किया गया. इसके लिए रास्ते के बाजु के पेड तोडे गए. जिसके टूकडे यही रखे जाने से यातायात में बाधा निर्माण हुई है. साथही तहसील के ग्रामीण क्षेत्र के छोटे रास्तों की हालत भी अच्छी नही है. पोड, तांडा,  बस्तीयों को जोडनेवाले रास्तों की मरम्मत की ओर  निर्माणकार्य विभाग की अनदेखी हो रही है.