फ्रंटलाइन पर कार्यरत पुलिस का दिए एन 95 मास्क

  • इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का उपक्रम

Loading

यवतमाल. कोविड का सामुदायिक प्रसार शुरू था और डाक्टर्स जान की बाजी लगाकर महत्वपुर्ण जिम्मेदारी निभा रहे है.  फ्रंट लाइन पर कार्यरत शहर के हर पुलिस कर्मि की सुरक्षा के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यवतमाल शाखा ने 1020 एन-95 मास्क देकर अपना सामाजिक दायित्व निभाने का प्रयास किया. आयएमए के  अध्यक्ष डा. संजीव जोशी, सचिव डा. प्रशांत कसारे, डा. दीपक सवालाखे, अध्यक्ष हॉस्पिटल बोर्ड ऑफ इंडिया यवतमाल ने पुलिस उपअधीक्षक गृह मुख्तार बागवान और प्रदीप शिरस्कर पुलिस निरीक्षक स्थानिय अपराध शाखा की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक एम. राजकुमार को यह मास्क सौपे गए.

कोविड-19 की जागतिक महामारी में दिनरात सेवा देनेवाले पुलिस कर्मचारी और अधिकारीयों की सराहना इस समय की गई. कोरोना महामारी संकट में पुलिस जान की बाजी लगाकर ड्युटी कर रहे है. ऐसे में आयएमए डॉक्टरों की संगठन ने पुलिस को सभी जरूरी वैद्यकीय सामग्री मुहया कराकर सहयोग करने का प्रयास किया. जिसके तहत पुलिस को पीपीई किट, सॅनिटायझर और मास्क वितरित किए गए. आगामी दिनों में भी  कोरोना योध्दाओं को सहयोग की भुमिका इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लेगा ऐसी मंशा आयएमए के  सचिव डा. प्रशांत कसारे ने व्यक्त की है.