नेर : शहर के जुआ अड्डो पर पुलिस का छापा, 29 हजार का माल जब्त

    Loading

    यवतमाल. नेर तहसील के फटाका मार्केट, पोस्ट ऑफिस के सामने, बस स्थानक का परिसर, सब्जी मार्केट समेत अन्य जगह कुल 5 जूआ अड्डे पर एक ही समय पर मंगलवार को छापा मार. इस छापे मे 29 हजार 890 रूपये का माल जब्त किया है. 6 आरोपी के खिलाफ नेर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है.

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, नेहर शहर मे बडे पैमाने पर वरली जुआ खेले जाने गुप्त जानकारी पुलिस अधीक्षक को मिली. सुचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाख, यवतमाल ग्रामीण पुलिस थाना, लाडखेड व सायबर सेल क दास्ते तैयार किए गए.

    गुप्त सुचना के अधार पर यवतमाल ग्रामीण पुलिस थाना के थानेदार किशोर जुनघरे, लाडखेडा पुलिस थाना के सहाय्यक पुलिस निरीक्षक विनायक कारेगांवकर, सायबर सेल के एपीआय आमोल पुरी, स्थानीय अपराध शाखा के  पीएसआय भगावान पायघण व योगेश रंधे ने एक ही समय पर नेर शहर के फटाका मार्केट, पोस्ट ऑफिस परिसर, बस स्थानक, सब्जी मार्केट व फटाका मार्केट में छापा मारा इस छापे में आरोपी अरविंद हरिदास पाटील, समाधान वसंत मिसले, अरूण किसन पारधी, प्रफुल्ल विनोद जवलकार, निलेश बाबाराव गुल्हाने को पुलिस ने गिरफ्तार किया. लेकिन आरोपी संतोष पवार घटनास्थल से फरार हुआ.

    पुलिस ने आरोपियो से 29  हजार 890 रूपये का माल जब्त किया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डा. दिलीप पाटील- भुजबल, अप्पर पुलिस अधीक्षक डा. के. ए. धरणे  के आदेश में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक प्रदीप परदेशी के मार्गदर्शन में यवतमाल ग्रामीण पुलिस थाना के पुलिस निरीक्षक किशोर जुनघरे, , लाडखेडा पुलिस थाना के सहाय्यक पुलिस निरीक्षक विनायक कारेगांवकर, सायबर सेल के एपीआय आमोल पुरी, स्थानीय अपराध शाखा के  पीएसआय भगावान पायघण व योगेश रंधे, पुलिस कर्मी गजानन डोगरे, विनोद वानखेडे, विशाल भगत, कविश पालेकर, सचिन तंबाके, संदीप मेहत्रे, महमद भगतवाले समेत ने की है.