Election
Representational Pic

    Loading

    यवतमाल. जिले की 6 नगर पंचायतों के आम चुनाव के लिए तैयारी चल रही थी. राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची कार्यक्रम की घोषणा की थी. अंतिम मतदाता सूची 1 मार्च को जारी की जानी थी. हालांकि अब इस चुनाव के लिए मतदाता सूची कार्यक्रम बढ़ा दिया गया है. इसलिए अप्रैल के बाद जिले में 6 नगर पंचायत चुनावों की बिगुल बजने की संभावना है.

    जिले की 6 नगर पंचायतों अर्थात महागांव, कलंब, झरी, बाभुलगांव, रालेगांव व मारेगांव का कार्यकाल 26 नवंबर 2020 को समाप्त हो गया है. तब से प्रशासक इस जगह में काम कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण के कारण चुनाव स्थगित कर दिए गए थे.

    इच्छुकों में छायी निराशा

    मार्च अथवा अप्रैल में चुनाव होने की उम्मीद थी. इसलिए राजनीतिक दल तैयार हो रहे थे. कई इच्छुकों ने प्रचार अभियान भी शुरू किया था. हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची कार्यक्रम को बढ़ा दिया है. इसलिए अंतिम मतदाता सूची अभी तक प्रकाशित नहीं हुई है. नतीजतन चुनाव में और देरी होने की संभावना है. तैयारी शुरू करने वाले इच्छुकों को निराशा ही हाथ लगी है. सभी की निगाहें अंतिम मतदाता सूची पर लगी हुई हैं.