corona free
File Photo

  • कुल पॉजीटिव का आंकड़ा 9756
  • सितंबर में सर्वाधिक मौतें

Loading

यवतमाल. जिले में कोरोना कुल पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा 9756 पर पहुंच गया है. इसमें से 8679 लोग कोरोना मुक्त होकर घर लौट गए हैं. अब भी 520 एक्टिव मरीज का उपचार जारी है. अब तक 313 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है. पूर्व के मुकाबले कोरोना की जांच जिले में कम हो गई है. इसलिए कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या कम दिखाई दे रही है.

गत 20 दिनों में जिले में एक हजार से अधिक कोरोना पॉजीटिव मरीज दर्ज किए गए हैं. जिले का इसमें डेथ रेट 3.2 पर पहुंचा है. सितंबर माह में कोरोना की सर्वाधिक जांच हुई तथा उसी माह सर्वाधिक मौत भी दर्ज की गई. वर्तमान में जिले में प्रतिदिन 400 से 500 मरीजों के स्वैब की जांच की जा रही है. यह जांच पूर्व के मुकाबले कम है. सितंबर माह में सर्वाधिक लोगों की जांच हुई. इस माह एक दिन में दो हजार लोगों की जांच की गई. अब जांच के मामले ही कम हो गए है. फिलहाल लक्षणों वाले मरीजों की ही जांच हो रही है. इसमें एंटीजन किट से 200 और स्वैब से 245 जांच हो रही है.  

गत मार्च माह से अब तक जिले में कुल 87 हजार 322 लोगों की जांच की गई, जिसमें 9756 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए तथा 76925 रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. पॉजीटिव पाए 9756 मे से 8679 लोग ठीक होकर घर वापस गए. जिले में अब तक 313 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. जिले में वर्तमान में 520 एक्टिव पॉजीटिव मरीज उपचार करा रहे हैं . 

कोरोना के लक्षण जिनमें पाए जा रहे हैं, ऐसे लोगों की ही टेस्ट हो रही है. अन्य नागरिक जांच के लिए सामने नहीं आ रहे हैं. कई लोग तो अब कोरोना खत्म होने के संदेह में जी रहे हैं. जिले में अक्तूबर में कोरोना की जांच कम हुई है. इससे पॉजीटिव की संख्या भी घट गई है.