इलाज ले रहे पाजिटिव मरिजों को नर्स ने बांधी राखीयां

  • सरकारी अस्पताल में मानवता का परिचय

Loading

यवतमाल. जिले में कोरोनाबाधित मरिजों की संख्या बढ रही है, लेकिन जिला प्रशासन समेत संपूर्ण स्वास्थ्य यंत्रणा उतनीही क्षमता से लढ रही है. अस्पताल में दाखिल मरिजों को कोरोनामुक्त करना यही एकमात्र लक्ष्य स्वास्थ्य यंत्रणा ने रखा है. यहा दाखिल कोरोनाबाधित मरिजों को रक्षाबंधन के अवसर पर राखीयां बांधकर नर्स स्टॉफ ने मानवता का परिचय दिया.

गत 6 माह से जिले की स्वास्थ्य यंत्रणा (सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय, जिला शल्य चिकित्सक कार्यालय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय और ग्रामस्तर की सभी यंत्रणा) ने मरिजों की सेवा में स्वयं को झोक दिया है.  यहा दाखिल हर कोई कोरोना से मुक्त हो इसके लिए सभी प्रयास कर रहे है. कोई त्यौहार की परवा न कर निरंतर सेवा शुरू है. घर में त्यौहार न मनाकर यहा कोरोनाबाधित मरिजों के साथ राखी का त्यौहार मनाने का निर्णय संपूर्ण नर्स ने लिया. जिससे पीपीई किट पहनकर दाखिल मरिजों को नर्स ने राखियां बांधी.