Friend lost his life to Gupti, dispute after drinking alcohol
File Pic

  • यवतमाल जिले के ग्राम खेमकुंड की घटना

Loading

यवतमाल. यवतमाल जिले के वडकी पुलिस थाने के अंतर्गत खेमकुंड में मंगलवार की दोपहर अनैतिक संबंध के विवाद में डेढ़ साल की बच्ची की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मृतक देविका मुरखे (खेमकुंड) है. आरोपी खेमकुंड निवासी बालू मारेगामा (34) है. सूत्रों के अनुसार मृतका के पिता संतोष मुरखे (32) और आरोपी बालू बीच विगत कई दिनों से विवाद चल रहा था. बालू को शक था कि उसकी पत्नी और संतोष के बीच अवैध संबंध थे. इस विवाद के कारण बालू की पत्नी घर छोडकर चली गई थी.

सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को बालू अपनी पतनी की तलाश में संतोष के घर पहुंचा. लेकिन उस समय संतोष खेत में सोयाबीन निकालने गया था, इसलिए वह बालू को नहीं मिला. संतोष को घर पर न पाकर बालू को गुस्सा आ गया. इसी दौरान संतोष की डेढ साल की बच्ची देविका घर के सामने खेलते नजर आई. उसने उसके पास के कटर से बच्ची के गर्दन पर वार किया और घटनास्थल से फरार हो गया. देविका की चीख सुनकर पडोसियों ने उसे इलाज के लिए पांढरकवडा अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खेमकुंड पुलिस पाटिल से घटना की जानकारी मिलने पर, वडकी पुलिस थाने के थानेदार विनायक जाधव घटनास्थल पहुंचे तथा पंचनामा किया. पड़ोसियों से पूछताछ के बाद आरोपी बालू को गिरफ्तार भी कर लिया गया. आगे जांच जारी है.