2 more deaths from Corona, number of dead at 32
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

यवतमाल.  आज फिर एक कोरोना पाजिटिव मरीज की मौत हुई है. आज जिले में कोरोना के नये 16 पाजिटिव मामले सामने आए हैं. जिससे अब पाजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 86 हो गई. तो यवतमाल शहर की 52 वर्षिय कोरोनाबाधित महिला की मृत्यु होने से यह आंकडा एक से बढकर 13 पर जा पहुंचा है. मंगलवार को नये से पाजिटिव 16 में 12 कोरोनाबाधित यवतमाल शहर के होकर दो पुसद और दो नेर के है. नये पाजिटिव मामलों में यवतमाल शहर के 7 पुरुष व पांच महिला, पुसद के दो पुरुष और नेर के दो महिलाओं का समावेश है.

6 जुलाई तक जिले में एक्टिव पाजिटिव मरीजों की संख्या 71 थी, एक महिला की मंगलवार को मौत होने से यह आंकडा 70 पर जा पहुंचा था, हालांकि अब नये 16 पाजिटिव मामले सामने आने से अब जिले में कुल पाजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 86 हो गई है. वर्तमान में वैद्यकिय महावद्यिालय के आइसोलेशन वार्ड में 110 व्यक्ति भर्ती है. जिले में अबतक पाजिटिव मरीजों की कुल संख्या 345 पर जा पहुंची है. इनमें से 246 स्वस्थ्य होने के पश्चात घर चले गए तो जिले में 13 कोरोनाबाधितों की मृत्यु की संख्या दर्ज है. सरकारी महावद्यिालय ने मंगलवार को 47 सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे थे. शुरुवात से लेकर अबतक कुल 6201 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे होकर इनमें से 5795 प्राप्त तो 406 रिपोर्ट अप्राप्त है. जिले में अबतक 5450 की रिपोर्ट निगेटिव निकली है.