आनलाइन रेशन कार्ड: तहसील कार्यालय में नागरिकों को परेशानी, दलाल सक्रिय

Loading

यवतमाल.  केंद्र सरकार ने ‘वन नेशन, वन रेशन’ यह योजना कार्यान्वित की, इस योजना में पूरे भारत में कहीं पर भी राशन लेने की सुविधा है. इसी वजह से यवतमाल शहर में रहनेवाले लोगों का राशनकार्ड अन्य जिलों एवं तहसील के गांव में है. उस रेशनकार्ड धारक को यवतमाल में राशन लेने की अनुमति नहीं थी, अब इस योजना के तहत यवतमाल में कौनसे भी राशन दुकान से राशन खरीदने की आजादी है, इसके लिए राशनकार्ड आनलाइन करना जरूरी होने की वजह से यवतमाल तहसील में नागरिकों की भीड दिखाई दे रही है. 

इसका लाभ कुछ दलाल लोग उठा रहें है, तहसील प्रशासन के छूट्टी में दलाल लोग सक्रिय हों रहे है. तहसील का कोई भी काम दलाल के सीवा होता नहीं. भले ही यवतमाल तहसील में तहसीलदार ने गेट के सामने ही संगणक कक्ष में सूचना लगाई है. जिसमें लोगों को परेशान करनेवाले व्यक्ति का या लोगों को पैसे मांगनेवाले व्यक्ति की जानकारी देने की सूचना लगाई है. तहसील कार्यालय का नंबर देकर नागरिकों को शिकायत करने की सूचना दी, हालांकि यह सूचना केवल दिखाने के लिए लगाई है. तहसील का कोई भी काम करने के लिए दलाल को पैसे देना जरूरी पडता है. जहां पर तहसील के संपूर्ण काम होते है, वही कक्ष बंद दिखाई देता है. इसलिए तहसील का काम कैसे चलता है? यह ताज्जुब की बात है. तहसील में कोरोना महामारी के दौरान और अभी भी एक ही खिडकी चालू है, इसी वजह से नागरिकों को परेशानी हों रही है.