चित्रा वाघ के बयान का विरोध, पुसद में राकां उपविभागीय अधिकारी के माध्यम से CM को सौंपा ज्ञापन

    Loading

    पुसद. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा वाघ की ओर से किए गए बयान का विरोध राकां विद्यार्थियों की ओर से किया गया है. इसे लेकर उपविभागीय अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है.

    ज्ञापन में कहा गया है कि भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा वाघ की ओर से हरित क्रांति के जनक वसंतराव नाईक को नीचा दिखाने वाला बयान जारी किया है. जिसके राकां की ओर से निषेध किया गया है. पुसद में राष्ट्रवादी छात्र प्रकोष्ठ, सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों और कई संगठनों के कार्यकर्ताओं आदि की ओर से बयान वापस लेने की मांग की गई है.

    इसे लेकर उपविभागीय अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन पर अरविंद चव्हाण, सुनील काशीनाथ गुदद्दार, पृथ्वीराज नामदेव चव्हाण, अविनाश भोजू राठोड, विजय राठोड, गणेश पवार, अक्षय व्यवहारे, कुणाल बंसोडे, मिलिंद पवार, पृथ्वीराज पंडित, शरद पवार, मोरेश्वर राठोड, शुभम धोत्रे, संजय राठोड़, कैलाश देवराव राठोड़, निरंजन जाधव, राकां छात्र संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.