File Photo
File Photo

  • तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Loading

यवतमाल. राज्य समेत समूचे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में चौथे चरण का लॉकडाउन चल रहा है. देशव्यापी कर्फ्यू के चलते विगत 2 माह से सभी प्रकार का व्यवसाय बंद है. इन दिनों शादी का सीजन रहता है. सोशल डिस्टेंसिंग के कारण शादियां 2 परिवार के सदस्यों की अल्प उपस्थिति में निपटाई जा रही हैं. बिछायत तथा मंडप डेकोरेशन का व्यवसाय करने वाले शादियों के सीजन से अपने परिवार का साल भर पालन पोषण करते हैं, लेकिन व्यवसाय ठप पड़ जाने से अब इन व्यवसायियों पर भुखमरी की नौबत आ गई है.

सरकार ने समय-समय पर सभी उद्योगों को आर्थिक सहायता प्रदान की है, अब बिछायत व मंडप डेकोरेशन का व्यवसाय करने वाले व इस व्यवसाय पर निर्भर मजदूरों की ओर सरकार अनदेखी कर रही है. मंडप मालिक, कामगारों ने सरकार से आर्थिक मदद घोषित कर उपाययोजना करने की मांग का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है. इस समय उमरखेड़ तहसील के मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मोहितवार, बंडू साखलकर, सोहम अग्रवाल, अनिल चिंतावार, संतोष दासरी उपस्थित थे.