arrest
File Photo

Loading

यवतमाल. नेर तहसील के माणिकवाडा में शनिवार कीरात 1.30 बजे के दौरान ग्रामवासीयों ने सुअर चोरनेवालों को रंगेहाथ पकडा. उनको जगह पर ही पीटकर  पुलिस को सौपा गया. माणिकवाडा क्षेत्र में कुछ दिनों से जानवर चोरी होने का प्रमाण बढ गया था.  जिससे पशुपालक चिंचीत थे.  इसी सतर्कता में चार चोरों को पकडा गया. गोलूसिंग संतोषसिंग बावरी (25), गोपाल रामेश्वर अवधाते (19), बहाद्दुरसिंग बावरी (23) निवासी पापड तह. नांदगाव खंडेश्वर और प्रीतम राजेंद्र पांडे (23) निवासी काजना ऐसे पकडे गए आरोपीयों के नाम है. 

इन चोरों ने माणिकवाडा और क्षेत्र में गत कुछ माह में  काफी हंगामा किया था. जिससे किसान, पशुपालक परेशान थे. शनिवार की रात  अर्जुन वाकखरे इस पशुपालक के गोठे में चोर घुस आए. सुअरों की आवाज आने पर अर्जुन च चिल्लाया. जिससे ग्रामवासी यहा पहुचे. इससे घबराए चोरो ने दुपहीया से भागने का प्रयास किया लेकिन वे कामयाब नही हो पाए.  ग्रामवासीयों ने इनका पिछा का चोरों को पकड लिया.  इसकी जानकारी नेर पुलिस को दी गई.  पुलिस ने इन चारों चोरो को हिरासत में लेकर दुपहिया जब्त की है.  इन चोरों के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया गया.