पुलिस कोविड सेंटर उद‍्घाटित, पालकमंत्री राठोड ने किया लोकार्पण

Loading

यवतमाल. पिछले सात-आठ माह में हम सभी कोरोना के खिलाफ लड रहे हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सडकों पर उतर कर लोगों में अनुशासन लाने में पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. इसलिए कोरोना के खिलाफ चल रहे इस युद्ध में, पुलिस वास्तव में ‘फ्रंटलाइन वॉरियर्स’ है. यह मत पालकमंत्री संजय राठोड़ ने व्यक्त किया. पुलिस मुख्यालय में जिला पुलिस तथा उनके परिजनों के लिए साकार किए कोविड केअर सेंटर का लोकार्पण समारोह मंत्री राठोड़ के हाथों किया गया. 

इस समय जिलाधिकारी एम. डी. सिंह, जि.प. सीईओ डा. श्रीकृष्ण पांचाल, एसपी डा. दिलीप पाटिल-भुजबल, चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. मिलिंद कांबले, जिला शल्य चिकित्सक डा. तरंगतुषार वारे, डा. मनवर आदि उपस्थित थे. इस समारोह में राठोड़ ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमणों की घटती संख्या राहत की बात है. लेकिन दुर्गोत्सव, दशहरा, दिवाली में भीड़ उमड़ने से संक्रमण फैलने का  भय है. जिसके कोरण इस अवधि के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास करना आवश्यक है. इसके लिए पुलिस विभाग को सरकार तथा प्रशासन की ओर से जो भी सहयोग चाहिए वह मिलेगा. मंत्री राठोड़ के हाथों रिबन काटकर कोविड सेंटर का लोकर्पण किया गया. उन्होंने सेंटर में उपलब्ध सेवा-सुविधाओं की समीक्षा की.