पुलिस ने नष्ट की जब्त शराब

    Loading

    मारेगांव. मारेगांव पुलिस ने 2020 में 51 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर देशी-विदेशी शराब जब्त की थी. उसे 13 जुलाई को नष्ट कर दिया.1 जनवरी, 2020 से 31 दिसंबर, 2020 तक मारेगांव पुलिस ने थाना अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की है.

    मारेगांव थाना के पुलिस निरीक्षक जगदीश मंडलवार के नेतृत्व में मारेगांव पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों को नियंत्रित करने में सफलता हासिल की. वर्ष 2020 के दौरान महाराष्ट्र मद्य निषेध अधिनियम के तहत दर्ज 51 प्रकरणों में से कुल 2 लाख 3 हजार 475 रुपये मूल्य की देशी व विदेशी शराब कोर्ट की अनुमति से राज्य के आबकारी विभाग के सब-इंस्पेक्टर और दो पंच के सामने शराब को नष्ट किया गया.

    साथ ही खाली हुई शराब की बोतलों को नीलाम कर प्राप्त राशि को राज्य आबकारी विभाग के माध्यम से सरकार के पास जमा किया गया. इस कार्यवाही को जिला पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस अधिकारी के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक जगदीश मंडलवार, थाने के रवींद्र गुप्ता व थाने के अन्य साथी ने अंजाम दिया.