पुलिस ने मुर्गा बाजार पर मारा छापा, पांच आरोपियों समेत लाखों की सामग्री जब्त

Loading

यवतमाल. जंगल में मुर्गा पर दांव लगाकर हार-जीत का जुआ खेल पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इस छापे में पांच आरोपियों समेत 9 दुपहिया ऐसा कुल 5 लाख 44 हजार 940 रुपए की सामग्री जब्त की.उल्लेखनीय है कि किसानों की वेशभूषा में शिरपुर पुलिस थाना अंतर्गत पिंपरी जंगल में रविवार को यह कार्रवाई की गई.

इस मामले में पुलिस ने आरोपी जिवन राजकुमार काकडे (28), संदिप वामन बांधुरकर (28) सुभाष लटारी लोंढे (45), भास्कर मरिबा राघोसे (47), मारोती बापुराव खंडारकर (60) सभी निवासी पिंपरी वणी को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कायर बीट अंतर्गत पिंपरी जंगल क्षेत्र में कुछ लोग मुर्गो की लढाई पर हारजीत का दाव लगा रहें होने की गुप्त जानकारी शिरपुर पुलिस को मिली थी. जिसके तहत शिरपुर पुलिस पंचों के समक्ष किसानों की वेशभूषा परिधान कर पिंपरी जंगल जुआ अड्डे पर पहुंचे. इस समय जुआ खेल रहें लोगों पुलिस आने की भनक लगने पर 10 से 15 लोग घटनास्थल से भाग गए.

इस बीच, पुलिस ने उनका पीछा किया और 5 लोगों को कब्जे में लिया. हालांकि, अन्य आरोपी जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. उसके बाद, पुलिस ने पंचों के समक्ष 5 जिंदा मुर्गे, 1 मृत मुर्गा, मोबाइल, नकद, 9 दुपहिया ऐसा कुल 5 लाख 44 हजार 940 रुपयों की सामग्री जब्त कर ली. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले में अधिक जांच पुलिस कर रही है. इस कार्रवाई को एसपी डा. दिलीप पाटिल भुजबल, अपर पुलिस अधिक्षक के. ए.धरने, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संजय पुजलवर के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन लुले, थानेदार शिरपूर, पुलिस उपनिरीक्षक धावले, पुलिस कर्मियों में अमोल कोवे, अभिजित कोशतवार, निलेश भुसे, संजय खांडेकर, राजू शेंडे, होमगार्ड संदिप,  कैलास व गणेश आदि ने अंजाम दिया.