ऑनलाइन जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा, 14 गिरफ्तार

  • कॉटन मार्केट परिसर में SDPO की कार्रवाई डेढ लाख की सामग्री जब्त

Loading

यवतमाल. ऑनलाईन जुआ अड्डे प र छापा मार पुलिस ने 14 जुआरीयों को गिरफ्तार किया है. तो एक फरार हुआ. इन जुआरीयों के पास से डेढ लाख की साजग्री पुलिस ने जब्त की है. यह कारवाई शहर के  कॉटन मार्केट परिसर में की गई. राजेंद्र उर्फ राजा झाडे उम्र 35 वर्ष निवासी बालाजी चौक, सचिन सरसाऊत उम्र 27 वर्ष निवासी वंजारी फैल, दिपक भुत उम्र 50 वर्ष निवासी राजेंद्र नगर, अक्षय अंजनकर उम्र 24 निवासी कॉटन मार्केट, चेतन ठाकुर उम्र 24 वर्ष निवासी वंजारी फैल, मयुर तांडेकर उम्र 23 वर्ष निवासी रविदास नगर, अविनाश मालकर उम्र 24 वर्ष निवासी विठ्ठलवाडी, राजेश दहापुते उम्र 45 वर्ष निवासी भारी, सै. साबीर सै. आमीर उम्र 35 वर्ष निवासी रविदास नगर, नीलेश कोडापे उम्र 24  वर्ष निवासी तलाव फैल, पवन महल्ले उम्र 24 वर्ष निवासी तलाव फैल, दिपक देऊलकर उम्र 22 वर्ष निवासी तलाव फैल, सै. आवेज सै. मुजीब उम्र 20 वर्ष निवासी नेहरू नगर, अक्षय शेंडे उम्र 23 वर्ष निवासी वंजारी फैल ऐसे हिरासत में लिए गए लोगों के नाम है.तो दिनेश झाडे यह फरार हुआ है. 

एकओर शहर में  संचारबंदी है. नागरिक बेवजह घर से बाहर ना निकले ऐसी सुचना पुलिस प्रशासन द्वारा बारबार दी जा रही है. तो दुसरी ओर नागरिक भीड कर ऑनलाईन जुआ खेल रहे है. इसकी जानकारी उपविभागीय पुलिस अधिकारी माधुरी बाविस्कर को मिली थी. उन्होने टिम समेत कॉटन मार्केट पहुचकर जुआ अड्डे पर छापा मारा. इस समय ऑनलाईन जुआ खेलनेवाले 14 लोगों को हिरासत में लिया गया. उनके पाससे दुपहिया, कॉम्प्युटर सामग्री और नगद ऐसा कुल 1 लाख 50 हजार 710 रू. की सामग्री जब्त की.

इस मामले में यवतमाल शहर पुलिस थाने में 15 लोगों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक एम. राजकुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन के मार्गदर्शन में  उपविभागीय पुलिस अधिकारी माधुरी बावीस्कर,  मिर्झा अन्सार बेग, प्रमोद मडावी, विनोद आडे, कुणाल पांडे, विकास कमनर, विशाल धलवार, सहायक पुलिस निरीक्षक राम भाकडे, मिलींद दरेकर ने की है.