LPG Cylinder
File Photo

    Loading

    • अब सिर्फ 19 रुपये की मिल रही सब्सिडी 

    यवतमाल. केंद्र सरकार ने गैस की कीमतें बढ़ाते हुए आम जनता को सब्सिडी के रूप में सब्सिडी देने की घोषणा की थी. हर महीने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते जा रहे हैं. वर्ष के दौरान गैस की कीमत 624 रुपये से बढ़कर 868 रुपये हो गई है. इसमें 244 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण सब्सिडी दरों में कमी आई है. कई लोगों को अनुदान के रूप में सब्सिडी भी नहीं मिली. सब्सिडी सिर्फ 19 रुपये प्रति सिलेंडर है.

    शुरुआत में केंद्र सरकार शहर में चूल्हा तक नहीं जला पाई. आम जनता को आश्वासन दिया गया कि सब्सिडी की राशि अनुदान के रूप में खाते में जमा की जाएगी. अनुदान नहीं आया है, उल्टा घर का पैसा सिलेंडर पर खूब खर्च किया जा रहा है. सरकार को इस पर नियंत्रण रखना चाहिए.

    चूल्हे पर खाना बनाने की नौबत

    गृहिणी मीना पिल्लारे ने कहा कि सिलेंडर लेना मुश्किल हो गया है. इसके विकल्प के तौर पर लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाया जा सकता है. वापस शहर में आप चूल्हे पर खाना भी नहीं बना सकते. गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को भारी झटका लगा है. अनुदान राज्य और केंद्र द्वारा शुरू किया जाना चाहिए.