शिव सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरित, 5 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने की थी ऑनलाइन भागीदारी

    Loading

    पुसद.छत्रपति शिवाजी जन्मोत्सव समिति एवं भारती मैंद पतसंस्था द्वारा आयोजित शिव सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह गुरुवार को पुसद अर्बन बैंक के छत्रपति शिवाजी हॉल में गणमान्य व्यक्तियों के हाथों आयोजित किया गया.

    कार्यक्रम की अध्यक्षता मराठा सेवा संघ के यवतमाल जिलाध्यक्ष दिगंबर जगताप ने की, प्रमुख अतिथि के रूप में शिक्षा प्रसारक मंडल के अध्यक्ष एड. उमेश चिद्दरवार, पुसद अर्बन बैंक के अध्यक्ष शरद मैंद, जिप वित्त व निर्माण सभापति राम देवसरकर, जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष प्राचार्य डा. गणेश ठेंगे पाटिल, संभाजी ब्रिगेड के प्रदेश कार्याध्यक्ष सुधीर देशमुख, यवतमाल जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के संचालक अनुकूल चव्हाण, नितिन पवार, समिति प्रमुख राजू सोलंके, शेख कय्युम, अभिजित पानपट्टे, प्रवीण कदम, कौस्तुभ धुमाले आदि उपस्थित थे.

    14 फरवरी 2021 को ऑनलाइन आयोजित इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में स्कूल, कॉलेज और ओपन तीनों समूहों के 5,000 से अधिक प्रतियोगियों ने भाग लिया था. प्रत्येक समूह में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 2500 रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2000 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 1500 रुपये नकद, सम्मानचिन्ह व प्रमाण पत्र के रूप में दिए गए. कक्षा 4 थीं से 7 वीं के अ गुट में बचपन स्कूल पुसद के छात्र शौर्य उमेश इंगले (प्रथम), अथर्व संतोष वाडीकर (द्वितीय), मातोश्री प्राथमिक विद्यालय, श्रीरामपुर के अपूर्वा आकाश रणमले और पोद्दार लर्न स्कूल, पुसद (संयुक्त तृतीय) के अर्णव विनोद रेवसे, महात्मा ज्योतिबा फुले विद्यालय उमरखेड़ के समृद्धि देवीदास भोसले प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. 

    कक्षा आठवी से बारवी ग्रुप बी में जेट किड्स इंटरनेशनल स्कूल पुसद का जयदेव मोहन भालेराव(प्रथम),  को. दौ. विद्यालय पुसद का शुभम प्रतापराव सोलंकी (द्वितीय) गुणवंतराव देशमुख विद्यालय पुसद की कल्याणी नरेंद्र वाईकर और को. दौ. विद्यालय की ओजस्वी प्रमोद अंभोरे (संयुक्त तृतीय) और महात्मा फुले विद्यालय उमरखेड़ के सुशांत मुकिंदा विनकरे प्रोत्साहन पुरस्कार के मानद विजेता बने.

    महाविद्यालयीन और खुले ग्रुप से फर्ग्यूसन कालेज पुणे के सोमेश प्रतापराव सोलुंके प्रथम, हर्षी ता. पुसद के जि. प. स्कूल की शिक्षिका आम्रपाली संभाजी गडधने द्वितीय, वत्सला नाइक महिला महाविद्यालय पुसद के आरती देवराव आसोले तृतीय तो प्रोत्साहन पर पुरस्कार के लिए फूलसिंग नाइक महाविद्यालय पुसद की साधना लाड सम्मानित हुई.

    इस दौरान प्रतियोगियों के अभिभावक भी मौजूद थे. कार्यक्रम की प्रास्ताविक समिति की अध्यक्षता शरद मैंद ने की. मुख्य अतिथि राम देवसरकर, डॉ. गणेश पाटिल और कार्यक्रम के अध्यक्ष दिगंबर जगताप ने उपयोगी मार्गदर्शन किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए समिति के प्रमुख चंद्रकांत ठेंगे, कोषाध्यक्ष अमोल वडगिरे और समिति के सभी सदस्यों ने पहल की.