कृषि अधिकारी के मेज पर सडी फसलों को फेंककर विरोध प्रदर्शन

  • भारी बारिश से हुए नुकसान की तत्काल जांच की मांग

Loading

उमरखेड. तालुका में भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसलों का पंचनामा का संचालन करने में देरी के विरोध में प्रहार जनशक्ति पार्टी द्वारा तहसील कृषि कार्यालय के कृषि अधिकारी के मेज पर सडी-गली सोयाबीन की फसलें फेंक दी. उमरखेड तहसील में विगत पंधरा से बीस दिनों से चल रही लगातार बारिश से खरीफ की खतरा पैदा हो गया है.

तालुका के सभी हिस्सों में नदियों और नालों को उफान पकडा है. जिससे फसलों को हुई हानी के पंचनामे कर जल्द नुकसान भरपाई देने की मांग का ज्ञापन कृषि अधिकारी को सौंपा है. ज्ञापन सौंपते समय तालुका अध्यक्ष सय्यद माजित, राहुल मोहितवार, अंकुश पानपट्टे, सय्यद अझर, सावन हिंगमिरे, विवेक जलके, समाधान लष्कर,अख्थर, मुंडे आदि प्रहार जनशक्ती पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.