आईपीएल क्रिकेट सट्टा अड्डे पर मारा छापा, तीन गिरफ्तार

  • 9 लाख की सामग्री जब्त

Loading

वणी. आईपीएल क्रिकेट मैच पर चल रहें जुआ अड्डे पर वणी पुलिस थाने के डीबी दल ने रविवार की रात छापामार कार्रवाई की गई. देर रात तक कार्रवाई का सत्र जारी रहा. इस मामले में 4 आरोपियों को कब्जे में लेकर 9 लाख 70 हजार 700 रुपयों सामग्री जब्त की गई. इस मामले में आरोपी सैयद मिनाज सैयद मुमताज  (31), जमशेद हुसेन राशीद हुसैन (23 ) व  मंगल विठ्ठलराव खाडे (32) इन तीन को गिरफ्तार कर लिया है. 

वणी पुलिस थाने के डीबी दल को मिली गुप्त जानकारी के अनुसार वणी-मुकुटबन मार्ग पर स्थित इंदीरा सहकारी धागा मिल के पिछे शिरगिरी क्षेत्र में यह छापामार कार्रवाई की. घटनास्थल पर एक कार में तीन लोग अबुधाबी में खेले जा रहें आईपीएल मैच कोलकाता कोलकोत्ता नाईट रायडर्स (KKR) बनाम सनरायजर्स हैद्राबाद (SRH) 20-20 क्रिकेट मैच पर मोबाइल से बेटिंग जुआ खेलते हुए पाए गए. पुलिस ने आरोपियों से नकद 1250 रुपए, 8 मोबाईल हैंडसेट मूल्य 69000 रु., जुआ खेलने के लगने वाला कागज, पेन, पैड तथा एक क्रेटा कार (एमएच-29/बीसी-2346 मूल्य 9 लाख ऐसे कुल 9 लाख 70 हजार की सामग्री जब्त की.

पुलिस ने आरोपी सैयद मिनाज सैयद मुमताज  (31) निवासी शास्त्रीनगर वणी, जमशेद हुसेन राशीद हुसैन (23) निवासी मोमीनपुरा वणी व  मंगल विठ्ठलराव खाडे (32) निवासी मंगलम पार्क चिखलगांव के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ कानून धारा 12 (अ) व भा.द.वि. धारा 269, 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस कार्रवाई को उपविभागीय पुलिस अधिकारी संजय पूज्जलवार के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक वैभव जाधव, डीबी दल के पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल जाधव, सुधीर पांडे, सुनील खंडागले, सुदर्शन वानोले, रत्नपाल मोहोड, पंकज उंबरकर, अमित पोयाम, दीपक वांडर्सकर ने अंजाम दिया.