rain

Loading

यवतमाल. शहर समेत जिले में 31 मई को रोहिणी नक्षत्र की बारिश प्रारंभ हुई. बुधवार को समुद्रतट पर निसर्ग चक्रवात की तेज हवाओं से यवतमाल जिले में धुआंधार बारिश हुई. रोहिणी की बारिश से संपूर्ण यवतमाल भीग गया. नागरिकों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. बदरीले मौसम से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आयी है. गत दो दिनों से शहर एवं जिले में बदरीला मौसम है, जिससे तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई थी. बुधवार को दिनभर बरसे बादलों से घर के बाहर निकले लोगों को परेशानी हुई. इसके अलावा कृषि केंद्र में भी किसानों की भीड़ बीज खरीदने के लिए देखी गई. शहर के निचले हिस्सों में पानी जमा हो गया था, जिससे पालिका प्रशासन के मानसून पूर्व काम की पोल खुल गई.

15 मिमी बारिश दर्ज
जिले में मंगलवार की सुबह 15 मिमी बारिश दर्ज की गई. विदर्भ में मानसून पहुंचने की समयसीमा 10 से 15 जून है. केरल से मानसून की यात्रा कैसे होती है. वह मुंबई में कब पहुंचेगा इस पर निर्भर है. किसानों से खेती में मरम्मत का कार्य निपटाने, 75 से 100 मिमी बारिश होने पर ही बुआई करने, 20 से 25 जून के दौरान किसान बुआई करने की सलाह कृषि विशेषज्ञों ने दी है.