उमरी ग्रा.पं.का कार्य रामभरोसे, स्वास्थ सुवीधा का अभाव

Loading

उमरी. उमरी ग्रा.पं. का कार्य अभी रामभरोसे चल रहा है. कर्मियों की अनदेखी के वजहसे नागरीक को सुविधा मिल नही पा रही है. जिससे नागरिकों को असुविधाओं का सामना करना पड रहा है. 

उमरी ग्रामपंचायत यह पांढरकवडा तहसील में सबसे बडी ग्रामपंचायत है. इसमें कर्मचारी अपना काम ठिक तरह से नहीं करते, इस वजह से ग्रामपंचायत का कारोबार पूरी तरह से चरमराया है. नागरिकों सुविधा न मिलने की वजह से महामारी के काल में भी गांववालों का स्वास्थ्य खतरे में पडा है. गांव स्तर पर जिलाधिकारी ने समिति स्थापन की, जिसके तहत गांववालों को सुविधा प्रदान करने की सूचना की है, लेकिन यह समिति केवल कागज पर ही गठित की गई है. 

यह स्वास्थ्य समिति कुछ काम न करते हुए नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड कर रहें है. जगह-जगह पर कचरे के ढेर लगे हुए है. गंदगी के चलते विविध बिमारियों को निमंत्रिण दे रही है. अभी तक ग्रामपंचायत ने फॉगिंग मशीन से गांव में छिडकाव किया नहीं है, गांव में मच्छरों का प्रकोप बढा है. अनेक नागरिकों को बिमारियों का संक्रमण हुआ है