Beware of thugs, Mahavitaran appeals to customers
File Photo

    Loading

    • ग्राहकों को बकाए बिजली बिलों का भुगतान करने की चुनौती

    घाटंजी. महावितरण घाटंजी उपविभाग घाटंजी शहर, घाटंजी ग्रामीण, पारवा, मोहदा एवं शिरोली वितरण केन्द्रों के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में घाटंजी उपविभाग के माध्यम से बकाया बिजली भुगतान की वसूली वसूली की मुहिम चलाई जा रही है. बकाया बिजली का बिल न भरनेवाले ग्राहकों की बिजली आपूर्ति काटी जा रही है.

    फिलहाल अस्थाई बिजली गुल है. घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक, स्ट्रीट लाइट, पानी की आपूर्ति सहित सभी प्रकार की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से काट दी गई है. ग्राहकों की कुल संख्या 1728 है. कुल बकाया बिजली बिल 9,01,94,648.69 है. बिजली आपूर्ति बाधित होने के बाद फिर से शुरू करने के लिए ग्राहक को पूरा बकाया और पूरा कनेक्शन शुल्क देना अनिवार्य है.

    महावितरण कंपनी द्वारा ग्राहकों कों बकाया बिजली बिल शुल्क वसुली के लिए बिजली बिलों का भुगतान करने हेतु समय-समय पर आवाह‍्न कर भी ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया नही मिलने से महावितरण कंपनी द्वारा बिजली आपुर्ति बाधित करने की मुहिम हाथ में ली है ऐसा उपाधिकारी अभियंता घाटंजी राऊत ने बताया. ग्राहक बकाया बिजली बिल भरकर महावितरण को सहयोग करने की अपील इस समय महावितरण द्वारा कि गई है.