petrol-diesel tax

  • गुरुदेव संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Loading

यवतमाल. भाजपा केंद्र में बड़े वादों के साथ सत्ता में आई. प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों को आश्वासन दिया कि पेट्रोल एवं खाद्य तेल की कीमतों में कमी आएगी. लेकिन अब जब केंद्र में भाजपा सरकार सत्ता में है. तेल की कीमतें गिरने के बजाय बढ़ रही हैं. केंद्र सरकार को पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम करना चाहिए और महाराष्ट्र के लोगों को राहत देनी चाहिए. उक्त मांग को लेकर गुरुदेव संघ की ओर से जिलाधिकारी एस. देवेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा गया.

गुरुदेव संघ अध्यक्ष मनोज गेडाम ने बताया कि कोरोना अभी तक समाप्त नहीं हुआ है. प्रधानमंत्री के अनुसार, देश के लोगों ने तालाबंदी के दौरान सरकार और प्रशासन का साथ दिया, लेकिन जैसे ही तालाबंदी हटा दी गई, केंद्र सरकार ने खाद्य तेल, पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए. खाद्य तेल, पेट्रोल और डीजल की दरों को कम करने की मांग को लेकर गुरुदेव संघ ने केंद्र सरकार के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. गेडाम ने कहा कि अगर केंद्र सरकार जल्द इस मुद्दे को हल नहीं करती है, तो गुरुदेव संघ की ओर से आंदोलन किया जाएगा.