yavatmal

Loading

यवतमाल. लौटती बारीश ने खरिप की फसल सोयाबिन – कपास आदि का नुकसान किया है. कई किसानों द्वारा कटाई की हुई सोयाबीन की फसल के ढेर भारी बारिश से भीग गए, खेत जलमग्न हो गए, कपास गिला हो गया, जिससे किसान काफी चिंतीत है. 

अब किसान पुरी तरह से आर्थिक संकट में फंस गया है. आगामी दिनों में परिवार का गुजारा कैसे करें इस बात से वे परेशान है. जिससे सरकार द्वारा तुरंत गीला अकाल घोषीत कर किसानों की आर्थिक सहायता करें ऐसी मांग का ज्ञापन शिवसेना द्वारा तहसीलदार को सौपा गया. 

ज्ञापन सौपते समय चितांगराव कदम, अरविंद भोयर, राजेश खामनेकर, एड.बलीराम मुटकुले, सतिश नाईक, डा. अजय नरवाडे, रवि रुडे, संदिप ठाकरे, संजय पलसकर, प्रशांत लोखंडे, सतिष कुबडे, अमोल नरवाडे, पांडुरंग पराते, राहुल सोनुने, बंडु कदम आदि उपस्थित थे.