उमरी शहीद स्मारक में क्रांतीदिन

Loading

बाभूलगाव. 1942 के चले जावो आंदोलन में शामिल हुए हुतात्माओं का स्मरण आज रविवार 9 अगस्त क्रांतीदिन अवसर पर किया गया. तहसील के उमरी शहीद स्मारक में  कोरोना के साए में सोशलडिस्टसिंग का पालन कर हुतात्माओं को  आदरांजली अर्पित की गई. जुल्मी अंग्रेजी  सल्तनत को चलेजाव का नरा  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने दिया था. इस आंदोलन में उमरी के यशवंत लुडबाजी पालेकर और उनके दोस्तों ने हिस्सा लिया था. 

स्व.यशवंत पालेकर को अंग्रेजो ने जेल में डाला. वही उनकी मौत हुई. उनकी याद में उमरी में  शहिद स्मारक 1982 को निर्माण किया गया. तब से  क्रांतीदिन अवसर पर जिले के स्वतंत्रता सेनानीयों को यहा सम्मानित किया जाता है. इस बार समारोह पर कोरोना के साए में क्रांतीदिन मनाया गया.

इस समय विधायक, पुर्व मंत्री प्रा.डॉ.अशोक उईके ने ध्वजारेाहन किया. जि.प.अध्यक्ष कालींदा  पवार, जि.प. स्वास्थ्य  शिक्षा सभापति श्रीधर मोहोल, महिला व बालकल्याण सभापति जया पोटे , बाभूलगाव पंचायत समिति सभापति रोशनी ताडाम,जि.प.सदस्या प्रज्ञा भुमकाले, उपसभापति सिमा दामेधर, पं.स.सदस्य गौतम लांडगे, कार्यकारी अभियंता राजू सुरकर, गुटविकास अधिकारी रमेश दोडके, उपअभियंता जि.प.बांधकाम सुनिल मुटकुले, शाखा अभियंता मनोज जाधव, विनय कुटे, सुधाकर फुंडे यांची उपस्थित थे. संचालन प्रा.विकास टोणे ने किया.