भाषण प्रतियोगिता में सना को मिला प्रोत्साहन पुरस्कार

Loading

दिग्रस. यवतमाल जिला परिषद प्राथमिक शिक्षक संघ र.न. 235 द्वारा आयोजित भाषण प्रतियोगिता में हरसूल गांव निवासी कु. सना आमीन चौहान ने प्रोत्साहन पुरस्कार पाकर गाव का नाम रोशन किया है. 

दशहरा के पूर्व संध्या पर सहकार भवन, यवतमाल में राज्य के वन मंत्री और यवतमाल के पालकमंत्री संजय राठोड की उपस्थिति में सम्मान चिन्ह व प्रमाणपत्र, ग्रामगीता और ग्यारह सौ रुपये नगद देकर उसे गौरावान्वित किया गया. ब्संगठन  के अध्यक्ष राजुदास जाधव, चिटणीस गणेश कदम, शरद इंगले, गौतम कांबले, रवि आडे, आसाराम चव्हाण, नागेश मिराशे आदि सदस्यों द्वारा कड़ी मेहनत कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें 550 से ज्यादा विद्यार्थी सहभागी हुए थे.

इस प्रतियोगिता में कक्षा दुसरी की छात्रा कु. सना आमीन चौहान ने लॉक डाउन में सामाजिक जीवन इस विषय पर दमदार भाषण देकर उपस्थित मेहमानो सहित श्रोताओ और परिक्षको का मन जीत लिया. यही नहीं लॉकडाउन में उसने कोरोना की जनजागृती में हिस्सा लेकर लोगो को कोरोना से बचने की सलाह दी हैं. जिसके कारण सना गांव, स्कूल तथा समाज में चर्चा का विषय बनी हुई है. भाषण प्रतियोगिता में प्रोत्साहन पुरस्कार पाने के लिए जिला शिक्षाधिकारी प्रमोद सूर्यवंशी, डा. सुचिता पाटेकर, किरण बारशे, डॉ. संजय बंग, नितीन राऊत, दत्तात्रय गावंडे ने सफल होने के लिए शुभकामनाए दी है.