school
File Photo

    Loading

    यवतमाल. कोरोनामुक्त गांवों में कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक की कक्षाएं शुरू करने की अनुमति राज्य सरकार ने दी है. इसके चलते अब शिक्षा विभाग ने जिले की शाला 15 जुलाई से शुरू करने को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

    विशेष बात है कि प्राथमिक व माध्यमिक दोनों शिक्षाधिकारियों ने शाला शुरू करने के संदर्भ में पूर्व तैयारी करने के आदेश शनिवार को जारी किए. राज्य सरकार ने चरण बद्ध तरीके से शाला शुरू करने की तैयारी की है. 15 जुलाई से कक्षा 8वीं तथा उससे आगे की कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी, पर कोरोनामुक्त हुए गांवों में ही स्कूल खोलने की अनुमति है.

    एक भी कोरोना मरीज पाए जाने पर वहां की शाला शुरू नहीं होगी. इसके अलावा संबंधित ग्रापं ने अभिभावकों की सहमति से शाला खोलने का प्रस्ताव देना आवश्यक है. जिले के सभी शिक्षक शालाएं शीघ्र शुरू होने की उम्मीद में है. संबंधित ग्रापं से इस संबंध में प्रस्ताव प्राप्त करने प्रयास भी कर रहे हैं.